उपयोगकर्ता प्रबंधन

नया उपयोगकर्ता बनाएं

Admin-Desktop मे बूट करे और mssadmin से लॉगिन करके नीचे दिये चरण को पूरा करे –

जीयूआई द्वारा

  1. SystemAdministrationUsers and Groups पे नेविगेट करे
  2. +Add बटन दबाकर नए उपयोगकर्ता को जोड़े और विगतों को भरे। (जब तक मौजूदा उपयोगकर्ताओ की सूची लोड नही हो जाती तब तक आपको प्रतीक्षा करनी पड सकती है।)
  3. नए उपयोगकर्ता का पासवर्ड आप अगले डायलोग मे सेट करे।

टर्मिनल द्वारा

sudo useradd -m <username>

पूछने पर mssadmin's का पासवर्ड डाले और आगे बढ़े।

उपयोगकर्ता के खाते को सक्रिय करने के लिए पासवर्ड सेट करें।

sudo passwd <username>

उपयोगकर्ता को epoptes समूह मे जोड़े।

Note

यह सिर्फ शिक्षको के अकाउंट मे ही किया जाए क्योंकि इससे कुछ अधिक अधिकार प्राप्त होंगे।

Admin-Desktop मे बूट करे, mssadmin से लॉगिन करे और टर्मिनल मे निम्न का अनुसरण करे –

sudo usermod -a -G epoptes <username>

पूछने पर mssadmin's का पासवर्ड डाले और आगे बढ़े।

पासवर्ड को बदले

अपने खुद के पासवर्ड को बदलने के लिए

जीयूआई द्वारा

Alt+F2 -> ltsp-remoteapps users-admin

Password लेबल के सामने Change... दबाये. इसके पश्चात Change User Password डायलोग मे जाकर अपना पासवर्ड सेट करे।

टर्मिनल द्वारा

Alt+F2 -> ltsp-remoteapps xterm -> passwd

दूसरे उपयोगकर्ता का पासवर्ड बदलने के लिए

Admin-Desktop मे बूट करे, mssadmin से लॉगिन करे और निम्न का अनुसरण करे -

जीयूआई द्वारा

  1. SystemAdministrationUsers and Groups पे नेविगेट करे
  2. जिस उपयोगकर्ता का पासवर्ड बदलना हे उसे चुने
  3. Password लेबल के सामने Change... पे क्लिक करे
  4. पूछने पर mssadmin's का पासवर्ड डाले और प्रमाणित करे
  5. Change User Password डायलोग मे जाकर अपना पासवर्ड सेट करे

टर्मिनल द्वारा

sudo passwd <username>

पूछने पर mssadmin's का पासवर्ड डाले और आगे बढ़े।

बड़ी संख्या मे उपयोगकर्ताओ को जोड़ने हेतु

For adding several users at one go, boot into Admin-Desktop, login as mssadmin* and perform these steps -

  • स्पेस द्वारा अलग की हुई फाइल को बनाए जिसमे ‘उपयोगकर्ता का नाम और पासवर्ड’ हो जैसे की sample

    चरण :

    • LibreOffice Calc का प्रयोग कर फाइल बनाए
    • Choose File -> Save as. You will see the Save as dialog.
    • In the File type field select the format Text CSV (.csv).
    • Enter a file name as users.csv and click Save.
    • From the Export of text files dialog that appears, select the field delimeter as {space} for the data to be exported, and press OK.

Note

फ़ाइल में कोई खाली पंक्ति नहीं होनी चाहिए।

  • टर्मिनल खोले और कमांड को निष्पादित करे –
sudo massuseradd <path_to_csv_file>

उदाहरण:

sudo massuseradd /home/mssadmin/users.csv

डिफ़ॉल्ट क्रेडेंशियल्स

डिफ़ॉल्ट रूप से, उपकरणो को पूर्व-कॉन्फ़िगर किए हुए निम्न उपयोगकर्ता खातों के साथ भेज दिया जाता है अर्थात यदि ऑर्डर देते समय कोई बदलाव नही मांगा गया है –

खाता प्रकार उपयोगकर्ता का नाम पासवर्ड
Admin mssadmin myskool
Student student<n> 12345
Teacher teacher<n> imteacher

Warning

यह दृढ़ता से अनुशंसा की जाती है कि उपयोगकर्ता को पहली बार उपयोग करने पर खाता पासवर्ड बदलना चाहिए।